सिरसा, 19 अप्रैल . जिला में आगजनी से किसानों की गेहूं व अन्य फसलों के हुए नुकसान की भरपाई को लेकर भारतीय किसान एकता (बीकेई) ने शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री व सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा को ज्ञापन भेजा है. बीकेई प्रधान लखविंद्र सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पकी हुई फसलों में आगजनी से काफी नुकसान हो रहा है, जिसका मुख्य कारण बिजली निगम की लापरवाही है. उन्होंने बताया कि खेतों से गुजरने वाली अधिकतर बिजली की लाइन की मरम्मत होने वाली है. कई जगह पर बिजली की तारें जमीन को छू रही है. कुछ दिन पहले सिरसा जिला के गांव कंवरपुरा में फसल कटाई कर रही कम्बाइन में तारों के कारण आग लग गई, जिससे एक किसान की मौत हो गई.
जिला में मोरीवाला व रसूलपुर, भंगू व साहुवाला में खेतों के बीच फैक्ट्रियां लगी हुई हैं, जिनको 24 घंटे बिजली की सप्लाई दी जाती है. उन्हीं के कारण ही कई बार स्पार्किंग की वजह से आगजनी की घटनाएं हुई है. बीते दिवस भीं आगजनी से पकी हुई फसल आग की भेंट चढकर बर्बाद हो गई. उन्होंने बताया कि रूपाणा, लुदेसर, भंगू, दड़बा, सुचान, सिकंदरपुर सहित कई गांवों की सैकड़ों एकड़ पकी हुई फसल आगजनी से बर्बाद गई.
उन्होंने बताया कि बहुत से किसानों ने ठेके पर जमीन ली हुई थी, ऐसे में उनके सामने खाने के लिए गेहूं के साथ-साथ पशुओं के लिए तूड़ी की भी समस्या हो गई है. यहां तक की कई किसानों के खेतों में लगे सोलर सिस्टम भी आग की भेंट चढ़ गए. किसानों ने सीएम व सांसद से अपील की कि बर्बाद हुई फसल का मुआवजा अति शीघ्र जारी किया जाए ताकि किसान खरीफ की फसल की बिजाई कर सके.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट : हाईस्कूल में हल्द्वानी के जतिन जोशी बने प्रदेश टॉपर, बताया सफलता का राज
अमेरिका-ईरान परमाणु वार्ता का दूसरा दौर रोम में शुरू, क्या निकलेगा कोई हल?
बिहार : मोतिहारी में पकड़े गए छह अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराधी, पाकिस्तान के सिमकार्ड से ऑपरेट करता था सरगना
हिंदुओं के साथ खून की होली खेल रही हैं ममता बनर्जी : जमाल सिद्दीकी
लालच की आड़ में अपने ही घर में डाका, नाबालिग ने गायब किए एक करोड़; पिता को लगा तगड़ा झटका ⑅