भोपाल, 6 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर में विवेकानंद नीडम के समीप नवनिर्मित आरओबी ( रेलवे ओवर ब्रिज) आगामी आठ अप्रैल को जनता को समर्पित करेंगे. इसके साथ ही इस आरओबी से विधिवत आवागमन शुरू हो जाएगा. यह जानकारी रविवार को जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र भदोरिया ने दी.
उन्होंने बताया कि आरओबी की सुविधा जल्द से जल्द शहरवासियों सहित जिले की जनता को उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर आरओबी पर विद्युतीकरण सहित रोशनी के लिए पोल व रेडियम लगाना, रोड फर्निशिंग एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप सुगम यातायात के लिए शेष काम युद्ध स्तर पर पूरे किए जा रहे हैं. इस आरओबी के शुरू होने पर लश्कर, कम्पू, आमखो इत्यादि क्षेत्र के निवासी नाका चंद्रबदनी से विवेकानंद नीडम होते हुए कलेक्ट्रेट पहुँच सकेंगे. साथ ही आगरा-झाँसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीधे जा सकेंगे. इससे समय की बचत के साथ दूरी भी कम तय करनी पड़ेगी.
तोमर
You may also like
भाजपा में शामिल पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने कहा, मोदी और फडणवीस के नेतृत्व में हुआ अभूतपूर्व विकास
अल्लाह ने मुझे किसी वजह से जीवित रखा है : शेख हसीना
मध्य प्रदेश में गौशालाओं को मिलने वाली राशि हुई दोगुनी, अब 40 रुपए प्रति गाय देगी सरकार
मानसी घोष बनीं इंडियन आइडल 15 की विजेता, सुभाजीत और स्नेहा शंकर को पीछे छोड़ा
Udaipur to Host Literary and Cultural Events on April 11 and 13