कोरबा/जांजगीर चांपा, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । जांजगीर चांपा पुलिस ने मिशन सिक्योर सिटी के तहत अकलतरा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने में सहयोग करने वाले गणमान्य नागरिकों को आज सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने इन नागरिकों को सम्मानित किया।
उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर लगाए जाएंगे। इससे अपराध की घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी और भविष्य में अपराध की संभावनाओं को भी रोका जा सकेगा।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से अकलतरा क्षेत्र में 98 हजार रुपए की उठाईगिरी के आरोपी की पहचान हुई है। इससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली है।
इस अवसर पर अकलतरा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया, जिनमें लखन गुप्ता, विनोद चंदवानी, दिनेश चंदवानी, विजय केडिया, अविनाश मोदी, गोपेश अकलतरा और अभिषेक शर्मा शामिल हैं।
इसके अलावा सड़क सुरक्षा मितान जिन्होंने रोड में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों को अपने स्वयं के वाहन से अस्पताल पहुंचाया और घायल व्यक्तियों के जीवन की रक्षा की, उनको भी सम्मानित किया गया। इनमें कमलेश सोनी तरौद, रामविलास कश्यप तरौद, सनत साहू तरौद और बबलू सिंह बैस अकलतरा शामिल हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने इन नागरिकों को सम्मानित कर उनके कार्यों की प्रशंसा की। इस पहल से अकलतरा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत होगी।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
भारत के लॉबिस्ट जेसन मिलर की ट्रंप से मुलाकात, लॉबिंग से ही वाइट हाउस तक पहुंचे थे मुनीर, सुधरेंगे दिल्ली से रिश्ते?
'बारिश में नहीं सूखेगा अपराजिता का पौधा, नीले फूलों से लद जाएगा गमला' माली ने बताया सफेद टुकड़े का राज और 5 आसान काम
'चुगलखोर बहुरिया' में रानी चटर्जी का नया अवतार, बीटीएस वीडियो में दिखाया चालाक बहू का किरदार
लखनऊ थप्पड़ कांड: एमिटी यूनिवर्सिटी ने किया सस्पेंड, पुलिस ने ठोकी FIR, कार में पिटाई करने वालों की तलाश
WWE का सबसे जानलेवा मूव, जिसे कर दिया गया बैन, 2007 में रैंडी ऑर्टन ने कर दिया था बड़ा कांड