वाराणसी, 05 मई . वाराणसी सहित पूर्वांचल के जिलों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली. सोमवार देर शाम वाराणसी और आसपास के जिलों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया. अचानक हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, वहीं सड़कों पर कीचड़ और फिसलन ने लोगों की आवाजाही मुश्किल कर दी.
बारिश का सबसे ज्यादा असर वैवाहिक आयोजनों पर देखने को मिला. शहर में कई जगह चल रहे शादी समारोहों में तंबू-कनात तेज हवाओं से उखड़ गए. बाराती भीगते हुए आयोजन स्थलों पर पहुंचे. मांगलिक समारोह में कई जगह पंडालों में पानी भर गया, जिससे व्यवस्थाएं चरमरा गईं. शाम को बदले मौसम के मिजाज के चलते सड़कें सुनसान हो गईं. दुकानों से घर लौटते लोग भीगते नजर आए. बारिश के चलते गंगा घाटों पर भी सन्नाटा छा गया. मौसम विभाग के अनुसार, रात 10 बजे तक अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नमी का स्तर 60 फीसदी रहा. तेज हवाओं और बारिश से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है.
अचानक बदले मौसम ने न केवल आम जनजीवन को प्रभावित किया, बल्कि शादी-ब्याह जैसे मांगलिक आयोजनों की चमक भी फीकी कर दी.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
किस्मत बदलने से पहले सपने में दिखती है ये 3 चीजें. फिर धनवान बनने से नहीं रोक सकता कोई 〥
घर में बुरी घटनाओं का संकेत और उनके उपाय
आमिर बनने का टोटका: धन की कमी को दूर करने के लिए शरीर के इस अंग पर बांधे काला धागा 〥
ऐसा करने वालो से माँ लक्ष्मी फेर लेती है हमेशा के लिए मुँह कहीं आप भी तो नहीं करते ये काम? 〥
हर रात अचानक 3 से 5 के बीच खुलती है नींद तो समझ जाएंं कि भगवान दे रहे हैं ये संकेत 〥