कोलकाता, 09 मई . भारत की पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने सशस्त्र बलों की जमकर सराहना की है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि सभी नागरिकों को सेना पर गर्व है… वे (पाकिस्तान को) मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं… करीबन 200 आतंकवादी मारे गए हैं… पाकिस्तान का कोई भी ड्रोन या मिसाइल सफल नहीं हुआ है. यह नया भारत है, हमारी भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महान, सक्षम और मजबूत नेतृत्व है…
उन्होंने आगे कहा कि … पश्चिम बंगाल सरकार पाकिस्तान समर्थक है. चूंकि हम बांग्लादेश के करीब हैं, इसलिए हमें सावधान रहना चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ दो वर्चुअल बैठकें की हैं… हम सभी स्थानीय राजनीति से उपर खड़े हैं और सरकार, सेना और देश के साथ एकजुटता व्यक्त कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव ने अब युद्ध का रूप ले लिया है. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल स्ट्राइक की थी. इसी के जवाब में पाकिस्तान ने गुरूवार रात भारत के 15 शहरों जैसे श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, लुधियाना, बठिंडा और भुज पर मिसाइल और ड्रोन से हमले करने की कोशिश की. लेकिन, भारत की वायु सुरक्षा प्रणाली S-400 ‘सुदर्शन’ ने इन सभी हमलों को विफल कर दिया, जिसकी चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है.
—————
/ गंगा
You may also like
आतंकवाद को वित्तपोषित करना बेतुका, इसे रोका जाना चाहिए: वैश्विक निवेशक जिम रोजर्स
डिफेंडिंग चैंपियन इगा स्वीयाटेक की इटैलियन ओपन के तीसरे राउंड में डेनियल कोलिन्स से सनसनीखेज पराजय
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे ने लखनऊ पुलिस मुख्यालय में बिखेरी प्रेरणा
निकले हुए पेट को कम कर देगा ये देसी उपाय। जरूर पढ़ें ˠ
India Pakistan War: संघर्ष के दौरान सरकार ने Amazon-Flipkart समेत 13 बड़ी कंपनियों को इन गैजेट्स की बिक्री पर रोक लगाने का दिया आदेश