– इन्वेस्ट इन एमपी सत्र में प्रमुख उद्योग समूह होंगे शामिल
भोपाल, 14 मई . मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश को नई ऊंचाई देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (बुधवार को) बेंगलुरु में इन्वेस्ट इन एमपी रोड शो में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव बीईएमएल (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) परिसर का भ्रमण करेंगे, साथ ही 2100वें मेट्रो कोच के लोकार्पण समारोह में सम्मिलित होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव, ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज़ इन मध्यप्रदेश’ विषय पर आयोजित इन्टरैक्टिव सेशन को संबोधित कर राज्य की औद्योगिक क्षमताओं और नीतिगत प्रतिबद्धताओं को देश के अग्रणी निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.
जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव बेंगलुरु पहुंचने के बाद बीईएमएल परिसर जाएंगे, जहां उनका स्वागत बीईएमएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक और बोर्ड के सदस्यों द्वारा किया जाएगा. बीईएमएल शॉप विज़िट के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव मेट्रो कोच लोकार्पण और टेस्ट राइड में सम्मिलित होंगे. इसके उपरांत वे इंटीग्रेटेड डिज़ाइन सेंटर का भ्रमण करेंगे और बीईएमएल के भोपाल संयंत्र पर प्रस्तुति देखेंगे. बीईएमएल द्वारा मध्य प्रदेश में स्थापित की जा रही इकाई के लिए ज़मीन आवंटन पत्र सौंपे जाने की औपचारिकता भी इस अवसर पर होगी.
बेंगलुरु में ‘इन्वेस्ट इन एमपी’ सत्र में होगा राज्य की औद्योगिक ताकत का प्रदर्शन
जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु के ‘द लीला पैलेस’ में आयोजित इन्टरैक्टिव सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रमुख उद्योग समूहों, निवेशकों और टेक्नोलॉजी कंपनियों से संवाद करेंगे. इस सत्र में मध्य प्रदेश की औद्योगिक नीतियों, अधोसंरचना और क्षेत्रवार निवेश अवसरों पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी. इसमें औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय दुबे तथा संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर निवेशकों जानकारी देंगे.
निवेशकों के साथ होंगे वन-टू-वन मीटिंग
मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवेशकों के साथ वन-टू-वन बैठकों के माध्यम से सीधे संवाद करेंगे. इन संवादों में आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस, ऑटोमोबाइल, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी सेक्टर के प्रमुख निवेशक शामिल होंगे.
मध्य प्रदेश बन रहा है ‘मेक इन इंडिया’ का भरोसेमंद प्लेटफॉर्म
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश लगातार एक मजबूत औद्योगिक आधार तैयार कर रहा है. देश के बड़े औद्योगिक समूहों के साथ संवाद की यह श्रृंखला राज्य को निवेश के नए क्षितिज की ओर ले जा रही है, जहां नीति, संसाधन और नेतृत्व तीनों ही स्तर पर उद्योगों को सुरक्षित और गतिशील मंच प्राप्त हो रहा है.
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है, जो मेट्रो रेल कोच, रक्षा उपकरण, खनन एवं निर्माण मशीनरी के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. बेंगलुरु स्थित इसका विनिर्माण परिसर आधुनिक इंजीनियरिंग और स्वदेशी तकनीक का प्रतिनिधित्व करता है, और यह आत्मनिर्भर भारत के विजन में महत्त्वपूर्ण भागीदार है.
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिये देंगे सुविधाएँ
“ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’’ के सुदृढ़ वातावरण के लिये प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा जारी 18 नई सेक्टोरल नीतियों और पारम्परिक एवं उभरते क्षेत्रों में उपलब्ध वृहद संभावनाओं की जानकारी उद्योग जगत को दी जायेगी. यह सम्पूर्ण पहल मध्यप्रदेश इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निवेश प्रोत्साहन के लिये विभिन्न अभियान का हिस्सा है. इसका उद्देश्य राज्य को सतत विकास, नवाचार और समावेशी निवेश के केन्द्र के रूप में स्थापित करना है.
तोमर
You may also like
भारत और पाकिस्तान की परमाणु हथियार नीति क्या है और कैसे रखे जाते हैं ये हथियार
Supreme Court On High Courts: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में लंबित मामलों पर अपनाया सख्त रुख, कहा- इनका आउटपुट देखा जाना चाहिए
UPSSSC PET 2025: ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू
8th Pay Commission Expected Allowance : सियाचिन में तैनात जवानों और अधिकारियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार ₹30,000 से ₹42,500 तक का मासिक भत्ता
डॉ. मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार प्रमुख बनने के बाद पहली बार गृहनगर चटगांव पहुंचे