अगली ख़बर
Newszop

लखनऊ: युवक ने कार में गाेली मारकर की खुदकुशी

Send Push

लखनऊ, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में Saturday की देर रात को एक युवक ने कार के अंदर गोली मारकर खुदकुशी कर ली. सूचना पाकर थाना पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सहायक पुलिस आयुक्त विकास कुमार जायसवाल ने sunday को बताया कि बीती रात Saturday को 11 बजकर 40 मिनट पर हजरतगंज थाना अंतर्गत हरिओम मंदिर के पास कार में सवार एक युवक ने खुद को गोली मार ली. सूचना मिलते ही तत्काल थाना पुलिस, पुलिस उपायुक्त मध्य, अपर पुलिस उपायुक्त मध्य और वह फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की.

जांच के दौरान प्रथमदृष्तया यह पाया गया कि स्टार्ट हालत में खड़ी कार (यूपी 32 केई 8099) में चालक सीटर पर बैठे युवक ने स्वयं को कनपटी पर गोली मार ली है, जिनके दाहिने हाथ में रिवाल्वर व पास में एक छोटी पन्नी में 4 जिंदा कारतूस एवं रिवाल्वर में 1 खोखा कारतूस और 5 जिंदा कारतूस (कुल 9 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस) मिले.

मृतक के पास मिले पर्स से रिवाल्वर का लाइसेंस भी मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त ताल कटोरा के राजाजीपुरम निवासी ईशांन गर्ग के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम भेजकर घटना के बारे में परिवार को जानकारी दे दी गई है. खुदकुशी के कारणों की छानबीन की जा रही है.

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें