फिरोजाबाद, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना पचोखरा क्षेत्र अन्तर्गत पचोखरा पुलिया के पास नाले में रविवार शाम एक महिला का शव मिला है। महिला की मृत्यु का सही कारण जानने के लिए पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है। पुलिस महिला की पहचान कराने के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
थाना पचोखरा क्षेत्र के अंतर्गत पचोखरा पुलिया के पास पास सड़क किनारे स्थित पानी से भरे नाले में रविवार शाम को वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब एक लगभग 35 वर्षीय महिला का शव तैरता देखा तो वह हैरान रह गए। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया। मृतका काली पाजामी पहने हुई है। उसके हाथ पर टैटू बना है तथा पैर में काला धागा बंधा है। हाथ में राखी भी पहनी हुई है। एएसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
इस सम्बन्ध ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि एक महिला का शव पानी से भरे नाले में संदिग्धावस्था में मिला है। मृत्यु का सही समय व सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। महिला की सोशल मीडिया आदि के माध्यम से पहचान की जा रही है। जल्द की पहचान कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
Best Branded Laptops : काम और गेमिंग दोनों के लिए बेस्ट! Amazon सेल में मिल रहे लैपटॉप्स 33% तक सस्ते
दलीप ट्रॉफी 2025: ईशान किशन बाहर, आशीर्वाद स्वैन को टीम में जगह
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिए जवाब, क्या अब बंद हो जाएँगे सवाल?
सुहागरात की सेज पर पहुंचते ही चीख पड़ी दुल्हन, बहूˈ की आवाज सुनकर कमरे की तरफ दौड़ पड़े ससुराल वाले
Gaming Phones Under 25K : गेमिंग और स्पीड का तूफान! जानें 25K के अंदर आने वाले 3 सबसे दमदार फोन