इंदौर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बाणगंगा थाना क्षेत्र के रेवती रेंज क्षेत्र में गुरुवार शाम दो बच्चे बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूब गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां बारिश के बीच रेस्क्यू चलाया जा रहा है। अभी तक दोनों बच्चों की जानकारी नहीं मिली है। मौके पर थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ मौजूद है।
एसीपी रूबीना मिजवानी ने बताया कि रेवती रेंज इलाके में चार बच्चे बारिश के जमा पानी में नहाने गए थे। इस दौरान 14 साल का शिवराज तंवर और प्रिंस दीवाना लापता हो गए। नहाते समय जब वे दोनों दिखाई नहीं दिए तो उनके साथ पानी में नहा रहे दो दोस्तों ने आसपास के लोगों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर एसडीआरएफ के साथ बाणगंगा पुलिस की टीम भी पहुंची है। यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी बच्चों की जानकारी नहीं मिली है। एसीपी के मुताबिक, लापता हुए बच्चे पास में मजदूरी करने वाले परिवार से हैं।
दरअसल, पटेल नगर कॉलोनी से रेवती रेंज पहाड़ी करीब आधा किलोमीटर दूर है। लोगों ने बताया कि शिवराज और प्रिंस अपने दोनों दोस्तों के साथ पानी की शुरुआत होने के दौरान वहां गए थे। संभवतः उन्हें पानी की गहराई का पता नहीं था। इससे दोनों गहरे पानी में चले गए। उनके डूबने के करीब आधा घंटे बाद कॉलोनी में रोहित और अजय ने आकर जानकारी दी।
शिवराज के पिता मोती तंवर ने बताया कि मेरा बेटा आठवीं क्लास में पढ़ाई करता है। सुबह वह स्कूल गया था और करीब डेढ़ बजे घर आ गया। इसके बाद पटेल नगर की गली के बच्चों के साथ घूमने निकल गया। शाम 5 बजे जब मैं घर आए तो पता चला कि बेटा नहीं मिल रहा है। वह नहाने गया था। मैं भागते हुए गड्ढे किनारे पहुंचा और बच्चे की खोजबीन शुरू की।
वहीं प्रिंस के पिता ने बताया कि वे मजदूरी करते हैं और मूल रूप से देवास के रहने वाले हैं। प्रिंस दोपहर में बिना बताए चला गया था। शाम को रोहन और अजय घर आए तो उन्होंने बताया कि प्रिंस और शिवराज वहां पानी में डूब गए हैं। इसके बाद कॉलोनी के लोग वहां पहुंचे। प्रिंस 10वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Stocks to Buy: आज JP Power और Waaree Energies समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
15 दिन लगातार खा लिया कड़ी पत्ता तो शरीर में जो होगा उसे देखकर खुद को भी नहीं होगा यकीन`
आपकी रसोई की हल्दी असली है या 'पीला ज़हर'? घर पर 2 मिनट में ऐसे करें पता`
डायबिटीज के मरीजों के लिए मौत की तरह ये दाल शरीर में जाते ही बन जाती है ज़हरीला विष खाना है तो सोच समझ कर`
आखिर क्यों नवविवाहित जोड़ों के लिए खास है ललिता सप्तमी का व्रत, यहां जानिए व्रत की महिमा और पूजा विधि