प्रयागराज,11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सैदाबाद में शहीदों की याद में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें आजादी के शहीद स्वयंवर पटेल,सुबोध यादव, दयाल चमार,चंद्रमा प्रसाद शुक्ला को नमन करते हुए मुख्य वक्ता कांग्रेस के गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहा कि आजादी के दीवानों का इतिहास हमें आपको अपना सर्वस्व न्योछावर करके देश सेवा के लिए प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि आजादी के लिए कितने शहीद फांसी के फंदे से लटक कर अपने को देश की आन बान शान के लिए कुर्बान कर दिया, कितने जांबाज नौजवान ने देश के लिए गोलियां खाई कितनों ने जेल में तन्हाई में अपने जीवन बिताए उन्हीं बलिदानी शहीदों की आत्म बलिदान को स्मरण करते हुए आज हमें आपको संकल्पित होकर देश सेवा के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए।
कांग्रेस नेता शेखर बहुगुणा ने कहा कि यह धरती अमर वीर बलिदानी शहीदों की है गांधी जी द्वारा मुंबई में करो या मरो के नारे के साथ आजादी के लिए चलाए जा रहे अगस्त क्रांति की आवाज देश में चारों तरफ ऐसी फैली कि देश का कोई भी हिस्सा इस आंदोलन से अछूता न रहा। इस आंदोलन से प्रभावित होकर सैदाबाद में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर गए और मार्टिन क्रो तत्कालीन गवर्नर जो सरकारी खजाने को लेकर जा रहा था उसे जनता ने रोक कर अंग्रेजों भारत छोड़ो के नारे लगाने लगे फल स्वरुप गवर्नर आग बबूला हो उठा और उसने गोली चलाने का आदेश दे दिया जिससे वही मौके पर चार लोग शहीद हो गए।
इस अवसर पर निवर्तमान प्रदेश महासचिव राम किशुन पटेल,अजय शुक्ला,महेंद्र प्रताप सिंह,परवेज ताहिर,सद्दाम हुसैन सिद्दीकी,लवकुश मिश्रा,महेश शुक्ला, शिवचंद बिन्द, राजकुमार श्रीवास्तव, अवधेश कुमार,सुरेंद्र पांडे,तीरथ राज तिवारी,धीरज राज मिश्रा,भागीरथी कौशल,देवेंद्र शुक्ला,धर्मराज मिश्रा, सीवू आलम,राजेंद्र मिश्रा,मोहम्मद शमीम,मुस्तफा अंसारी,आदि लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
Cricket News : OMG! फ्रांस के बल्लेबाज़ ने T20I में बनाई नई कहानी, रिकॉर्डबुक में दर्ज हुआ नाम
Condom Tips- क्या आपको पता हैं कंडोम कितने दिन में एक्सपायर हो जाता हैं, चलिए जानते हैं
Jaipur: दोस्त ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, फिर किया ऐसा कि...
Health Tips- खाली पेट ठंडा पानी पीने से मिलते हैं जबरदस्त फायदें, जानिए इनके बारे में
14 साल की कच्ची उम्र में 55 सालˈ की नौकरानी संग बनाया था संबंध उसके बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल तो