Next Story
Newszop

पानीपत में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा प्रबंध कड़े

Send Push

पानीपत, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस से पूर्व पानीपत पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर उसकी तुरंत तलाश की जा रही है ताकि शहर में कोई अप्रिय घटना न घटने पाएं।

वहीं पानीपत के मॉडल टाउन एरिया में स्थित शिवाजी स्टेडियम में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर पानीपत पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है। शहर में जगह-जगह टीमों को तैनात किया गया है, जो कि बाहर से आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखे हुए है खास तौर से पानीपत रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा सहित भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट मोड़ में दिखाई दे रहे हैं वहीं जीआरपी और डॉग स्क्वॉयड टीम ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बैग खंगालने का काम किया। जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि स्टेशन पर आने-जाने वाली सभी ट्रेनों की जांच की जा रही है। फिलहाल कोई भी संदिग्ध सामान टीम को नहीं मिला है।

पानीपत पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने शहर की जनता से अपील की है कि शहर में कहीं पर भी अवैध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और गैरकानूनी गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए जनता का सहयोग बेहद जरूरी है। इसलिए जनता भी पुलिस को अपना दोस्त समझें और जानकारी सांझा करें।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now