मीरजापुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . मड़िहान थाना क्षेत्र के पिपराव गांव के हर्दिकला जंगल में Monday शाम लगभग पांच बजे 24 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हाल में बरगद के पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से लटका पाया गया. यह दृश्य देखते ही चरवाहों में हड़कंप मच गया.
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने प्रधान मुन्ना यादव को दी. प्रधान की सूचना पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक सूरज, पिपराव गांव निवासी सियाराम का पुत्र था. चर्चा है कि सूरज की एक वर्ष पूर्व गांव के दूसरे मजरे में शादी हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी में अनबन के चलते पत्नी मायके में रह रही थी, जिससे सूरज परेशान रहता था. सूरज का पिता परिवार के भरण-पोषण के लिए बाहर काम करता है.
थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट पता चलेगा और यदि आवश्यक हुआ तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
ट्रंप ने अब ब्रांडेड दवाओं पर लगाया 100 फ़ीसदी टैरिफ़, भारत पर क्या होगा असर
33 देशों में छाई इस कंपनी की कारें, ताबड़तोड़ इतनी गाड़ियां हुई एक्सपोर्ट
शादी के बाद भी आखिर` क्यों` भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
नागपुर का फ्लाईओवर चर्चा में: रिहायशी बालकनी के बेहद करीब से गुजरते दिखा निर्माण
अब नहीं होना पड़ेगा बीवी के` सामने शर्मिंदा सोने से पहले ऐसे पिए शहद – दूध शरीर बनेगा फौलादी