शिमला, 24 मई . हिमाचल प्रदेश में शनिवार को मौसम ने करवट बदली और आरेंज अलर्ट के बीच कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. ओले गिरने से सेब सहित अन्य गुठलीदार फलों की फसलों को भी खासा नुकसान पहुंचा है. शिमला, सोलन, कुल्लू समेत कई ऊपरी इलाकों में ओलावृष्टि के कारण बागवानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. वहीं मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में खराब मौसम की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
शनिवार को राजधानी शिमला में दोपहर के बाद मौसम बिगड़ गया. तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम ठंडा हो गया. शिमला के ऊपरी इलाकों में हल्के ओले भी गिरे, जिससे सेब और अन्य फलों की फसल को नुकसान हुआ है. कुल्लू और सोलन जिलों से भी तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बारिश-ओलवृष्टि से राज्य का औसतन अधिकतम तापमान एक डिग्री तक नीचे आ गया है. हालांकि मैदानी इलाकों में अब भी गर्मी का असर बना हुआ है. खासकर उना जिले में पारा 39.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जोकि करीब 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 मई को राज्य के 12 में से 9 जिलों में मेघगर्जन, बिजली चमकने और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन दो दिनों के लिए उना, हमीरपुर और बिलासपुर को छोड़कर अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 27 और 28 मई को प्रदेश के सभी 12 जिलों में यह येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा. विभाग ने जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें.
शनिवार को हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है. शिमला में अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री की गिरावट के साथ 25.6 डिग्री दर्ज किया गया. सुंदरनगर में तापमान 35.4 डिग्री, भुंतर में 36 डिग्री, कल्पा में 25 डिग्री, धर्मशाला में 31 डिग्री, नाहन में 34.4 डिग्री, केलांग में 22.8 डिग्री, सोलन में 30 डिग्री, मनाली में 28.2 डिग्री, कांगड़ा में 35.7 डिग्री, मंडी में 34.4 डिग्री, बिलासपुर में 35.8 डिग्री, हमीरपुर में 37.3 डिग्री, चंबा में 30 डिग्री, डलहौजी में 21 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 29.4 डिग्री, कुफरी में 20.4 डिग्री, नारकंडा में 20.5 डिग्री, भरमौर में 27.1 डिग्री, रिकांगपिओ में 28.8 डिग्री, सियोबाग में 31.9 डिग्री, धौलाकुआं में 34.3 डिग्री, बरठीं में 33.5 डिग्री और ताबो में 25.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड
बेंगलुरु में कोरोना से एक मरीज की मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए
मप्रः मंडला समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, रतलाम में गिरे ओले
रतलामः मुस्लिम युवक ने चांटा मारकर तिलक लगाने से मना किया, सर्व हिंदू समाज ने किया प्रदर्शन
दमोहः ईसाई मिशनरी के डा.अजय लाल सहित आठ आरोपितों पर पुलिस ने ईनाम घोषित किया