बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर कुछ महीने पहले बांद्रा स्थित उनके आवास पर चाकू से हमला किया गया था. इसके बाद सैफ की सुरक्षा बढ़ा दी गई, लेकिन अब सैफ ने अपना ठिकाना नई जगह पर शिफ्ट कर लिया है. सैफ ने कतर के पर्ल आइलैंड में एक नया आलीशान घर खरीदा है. नया घर खरीदना सैफ के लिए महज एक निवेश नहीं है, बल्कि यह उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा के नजरिए से लिया गया फैसला है.
एक इंटरव्यू में सैफ ने अपने इस नए घर के बारे में बात की. सैफ ने कहा, कतर में रहना बहुत सुरक्षित और शांतिपूर्ण लगता है. मुझे वहां रहकर एक अलग तरह की शांति और संतुष्टि मिलती है. यह फैसला पिछले कुछ महीनों में परिवार के लिए कई चीजों पर विचार करने के बाद लिया गया है. बताया गया है कि कतर में यह घर न केवल आलीशान है, बल्कि उच्च गुणवत्ता वाली सुरक्षा प्रणालियों से भी लैस है. सैफ के प्रशंसक उनके इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं.
सैफ अली खान की आने वाली फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ को लेकर हर कोई उत्साहित है. फिल्म में सैफ, जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में सैफ एक डाकू की भूमिका निभा रहे हैं. कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में बनी सैफ अली खान की आने वाली फिल्म का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. यह फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.—————————-
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
केकेआर जीतने के लिए नहीं खेल रहा था, कभी हावी होने की कोशिश भी नहीं की : फिंच
एक्टिंग ही नहीं, क्रिकेट में भी उस्ताद हैं रितेश देशमुख, बल्ले से लगाए धड़ाधड़ शॉट
अनिल विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 'निर्णय लेने की क्षमता नहीं रही, सात महीने में नहीं चुना पाई नेता प्रतिपक्ष'
MET 2025 Phase 1 Results Declared: Download Your BTech Scorecard Now at manipal.edu
बैंक लोन चुकाने में विफल होने पर क्या करें? जानें क्रेडिट स्कोर सुधारने के तरीके और भविष्य के लिए जरूरी सुझाव