भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस की नजर, पांच बॉर्डर पर लगाए नाके
फरीदाबाद, 9 मई . भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पुलिस अलर्ट मोड पर है. शहर में होने वाली गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही है. पुलिस की चार टीमें नाका लगाकर दूसरे राज्यों से लगते बॉर्डर पर चैकिंग कर रही हैं. शुक्रवार को पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिष्ठित संस्थानों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है. सेंसेटिव क्षेत्र में भी पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही हैं. फरीदाबाद पुलिस की बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड टीमें भी समय-समय पर अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर चेकिंग कर रही हैं. ये टीम मॉल, बाजार, सरकारी व निजी संस्थानों, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर जाकर लगातार चेकिंग कर रही हैं. मेट्रो स्टेशनों पर भी पुलिस की टीमें चेकिंग कर रही हैं, ताकि सुरक्षा में किसी भी स्तर पर मामूली सी भी चूक न रहे. पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस की सभी छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं. राइडर-पीसीआर पर तैनात पुलिस टीमें भी लगातार क्षेत्र में गश्त करने के साथ ही चिह्नित स्थानों पर भी पहुंच रही हैं. जिला व राज्यों से लगने वाले फरीदाबाद के 5 बॉर्डर पर भी लगातार नाके लगाकर पुलिस की टीमें चेकिंग कर रही हैं. इनके अलावा अपराध शाखा की टीमें भी शहर में सक्रिय हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही हैं. सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी व खुफिया विभाग की टीमें बस स्टैंड, मॉल, भीड़ वाले बाजारों, रेलवे स्टेशनों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ज्यादा नजर रख रही है. पुलिस की डॉग स्क्वॉड टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी हमारी टीमें नजर रख रही हैं. ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी भ्रामक या संवेदनशील पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल न हो. इसे लेकर लोगों से अपील भी की गई है कि वे न तो अफवाह फैलाएं और न ही अफवाहों पर ध्यान दें. फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद से पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद से चौकसी और बढ़ा दी गई है. भीड़ वाले इलाके और बॉर्डर पर पुलिस नजर रखे हुए है. दिल्ली , उत्तर प्रदेश राज्य सहित दूसरे जिलों से लगते बॉर्डर पर भी पुलिस नजर रख रही है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
जयपुर के मेट्रो स्टेशन और मेट्रो ट्रेन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, चेकिंग अभियान शुरू...
India-Pakistan War : क्या आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं? तो रुकिए, यह पढ़िए…
'हम टूर्नामेंट को पूरी तरह से सस्पेंड….' IPL चेयरमैन अरुण धूमल का बड़ा बयान आया सामने
India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच इस इलाके में हाई अलर्ट जारी, जानें क्या चल रहा है और क्या नहीं?
40 साल तक लिव-इन में रहने के बाद बेटे-बहू संग लिए सात फेरे, एक की मंडप पर रचाया ब्याह ˠ