एशिया कप में भारत के अजेय क्रम जारी
दुबई, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण का अंतिम मैच भले ही अंकतालिका पर कोई असर डालने वाला नहीं था, लेकिन रोमांच और उतार-चढ़ाव ने इसे टूर्नामेंट का सबसे यादगार मुकाबला बना दिया. दुबई में शुक्रवार देर रात तक चले इस हाई-स्कोरिंग मैच में भारत और श्रीलंका दोनों ने 20-20 ओवरों में 202 रन बनाए. नतीजा सुपर ओवर पर गया, जहाँ श्रीलंका केवल 2 रन ही बना सका और भारत ने आसानी से जीत दर्ज कर ली.
भारत की पारी – अभिषेक शर्मा की तूफानी शुरुआत
भारत ने टॉस हारकर पहले Batsman ी की और पावरप्ले में ही 71 रन जड़ दिए. शुभमन गिल जल्दी आउट हुए, लेकिन अभिषेक शर्मा (61, 22 गेंदों में अर्धशतक) ने एक बार फिर विस्फोटक अंदाज दिखाया. बीच के ओवरों में सूर्यकुमार यादव असफल रहे, पर संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने साझेदारी निभाकर रन गति को बनाए रखा. आख़िरी ओवरों में अक्षर पटेल के छक्के और तिलक वर्मा (नाबाद 49) की समझदारी भरी पारी ने भारत को 202/5 तक पहुँचा दिया.
श्रीलंका की पारी – निसंका का शतक और जुझारू साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने भी जोरदार शुरुआत की. पावरप्ले में 72 रन जुड़ गए. पथुम निसंका (107, 58 गेंद) और कुसल परेरा (58) ने 127 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर भारत पर दबाव बना दिया. हालांकि, मध्य ओवरों में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने विकेट निकालकर वापसी कराई. अंतिम ओवर में श्रीलंका को 12 रन चाहिए थे. निसंका पहली गेंद पर आउट हो गए, लेकिन दासुन शनाका ने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया और मैच बराबरी पर खत्म हुआ.
सुपर ओवर – श्रीलंका का बिखराव, भारत की आसान जीत
सुपर ओवर में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही. कुसल परेरा पहली गेंद पर आउट हो गए और दासुन शनाका भी तुरंत चलते बने. श्रीलंका केवल 2 रन बना सका. जवाब में भारत ने पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव के तीन रन से लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया.
संक्षिप्त स्कोर
भारत: 202/5 (20 ओवर) – अभिषेक शर्मा 61, तिलक वर्मा 49*.
श्रीलंका: 202/5 (20 ओवर) – पथुम निसंका 107, कुसल परेरा 58.
परिणाम: मैच टाई, भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Aadhaar Card में अलग अलग चीजें अपडेट कराने पर अलग अलग लगता है शुल्क, जानें कब देना होता है कितनी शुल्क
Sharadiya Navratri 2025: महानवमी के दिन आप भी जरूर करें ये छोट छोटे उपाय, मिलेगा इसका लाभ
1 अक्टूबर से बदला UPI का नियम, Gpay-PhonePe पर नहीं कर पाएंगे ये काम
मध्य प्रदेश में अगले चार दिन बारिश के आसार, अक्टूबर में दिन में गर्मी और रात में ठंड का होगा अहसास
मुख्य सचिव से सेवानिवृत्ति के बाद प्रबोध सक्सेना बने हिमाचल बिजली बोर्ड के अध्यक्ष, तीन साल के लिए नियुक्ति