देहरादून, 04 नवंबर (Udaipur Kiran News) . President द्रौपदी मुर्मु आज नैनीताल स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. समारोह में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के 89 विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए जाएंगे. वो बाबा नीब करौरी के दर्शन भी करेंगी. उनके तीन दिवसीय Uttarakhand भ्रमण का आज अंतिम दिन है. इसके बाद President नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.
इससे पहले President मुर्मु ने कल राजभवन नैनीताल के वर्चुअल टूर का लोकार्पण करते हुए कहा कि Uttarakhand अपने गठन से अब तक निरंतर विकास, प्रगति और समृद्धि की दिशा में अग्रसर है. राजभवन की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में President ने कहा कि यह वर्चुअल टूर लोगों को राजभवन की स्थापत्य कला, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व से परिचित कराएगा. इसे राजभवन की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा. इस अवसर पर राजभवन नैनीताल पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें उसकी गौरवशाली विरासत और स्थापत्य सौंदर्य को दर्शाया गया.
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like

देवघर में नवविवाहित जोड़े के शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिले, दोनों के बीच चल रहा था विवाद

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, ऋषभ पंत की वापसी

देश भर में 100 5जी लैब मौजूद, 6जी टेक्नोलॉजी में मजबूत होगी भारत की लीडरशिप

South Africa के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए BCCI ने नई भारतीय टीम का किया ऐलान, ऋषभ पंत उपकप्तान, प्रसिद्ध की जगह घातक गेंदबाज को मौका

माउंट एवरेस्ट से कम ऊंचाई, फिर भी आज तक कोई क्यों नहीं चढ़ पाया कैलाश पर्वत पर?




