सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने शनिवार को बरेली में हुई घटना पर अपनी राय रखी। उन्होंने साफ-साफ कहा कि मस्जिद तो इबादत करने की जगह है, जहां लोग नमाज पढ़ने के लिए जमा होते हैं, न कि कोई हंगामा या उत्पात मचाने के लिए।
मोहम्मद के लिए दिल में मोहब्बत काफीइमरान मसूद ने आगे कहा कि पैगंबर मोहम्मद के लिए हर मुसलमान के दिल में गहरी मोहब्बत होती है। इसे किसी को दिखाने या साबित करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती। सांसद ने अपने दिल की बात साझा करते हुए बताया कि मोहम्मद उनकी जिंदगी का असली मकसद हैं। उनके बताए आदर्शों और उसूलों पर चलना ही सच्चा पैगाम है।
सड़क पर तमाशा क्यों?उन्होंने इस तरह की हरकतों पर सवाल उठाया और कहा कि सड़क पर आकर ऐसे काम करना बिल्कुल गलत है। यह समझना मुश्किल है कि आखिर ऐसा तमाशा क्यों किया जा रहा है। किसी भी हाल में यह जायज नहीं ठहरता और इससे हर हाल में बचना चाहिए।
You may also like
Women World Cup: श्रेया घोषाल की मधुर आवाज ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध... राष्ट्रगान से गूंज उठा स्टेडियम, वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत
CM हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान: मुख्य सचिव पद से रिटायर होते ही अलका तिवारी बनेंगी राज्य निर्वाचन आयुक्त
क्या आपका लिवर चुपके से खतरे का संकेत दे रहा है? इन लक्षणों को नजरअंदाज किया तो पछताएंगे!
दिल की ज्यादा 'धक-धक' होती है जानलेवा, सही रखने के लिए अपनाएं सिंपल तरीके
प्रवीर रंजन बने सीआईएसएफ के नए डीजी, आधुनिकीकरण और पारदर्शिता पर जोर