राकेश पाण्डेय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव देखने को मिला है। योगी सरकार ने 10 सीनियर महिला आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इनमें से कई को महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। आइए जानते हैं, कौन-सी अफसर को कहां भेजा गया है।
आईएएस सौम्या अग्रवाल को प्रयागराज का मंडलायुक्त बनाया गया है। वे अब इस डिवीजन की कमान संभालेंगी।
बरेली कमिश्नर की जिम्मेदारीआईएएस अनामिका सिंह को बरेली का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वे यहां के प्रशासनिक कामकाज को देखेंगी।
परिवहन आयुक्त का पदआईएएस किंजल सिंह अब उत्तर प्रदेश की परिवहन आयुक्त बन गई हैं। ट्रांसपोर्ट से जुड़े सभी मामलों की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी।
महिला कल्याण विभाग की सचिवआईएएस मनीषा त्रिघाटिया को महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग का सचिव बनाया गया है। वे महिलाओं और बच्चों के विकास से जुड़े कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगी।
आयुष की महानिदेशकआईएएस चैत्रा वी को आयुष विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वे आयुर्वेद और स्वास्थ्य से जुड़े क्षेत्रों पर फोकस करेंगी।
वन एवं पर्यावरण विभाग की सचिवआईएएस बी चन्द्रकला अब वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव हैं। पर्यावरण संरक्षण उनके मुख्य कामों में शामिल होगा।
राजस्व परिषद की आयुक्तआईएएस कंचन वर्मा को आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद की जिम्मेदारी दी गई है। वे राजस्व से जुड़े मुद्दों को संभालेंगी।
स्कूल शिक्षा की प्रभारीआईएएस मोनिका रानी को प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा बनाया गया है। शिक्षा विभाग में सुधार उनके हाथों में होगा।
खाद्य सुरक्षा की सचिवआईएएस रोशन जैकब अब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की सचिव हैं। वे फूड सेफ्टी के नियमों को मजबूत बनाएंगी।
चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त चार्जआईएएस अपर्णा यू को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। वे मेडिकल एजुकेशन को और बेहतर बनाने पर काम करेंगी।
You may also like
मोदी सरकार का धमाकेदार ऑफर: घर बनाने के लिए मिलेंगे 25 लाख, पति-पत्नी को डबल फायदा!.!,
60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले-ये तो मेरी पत्नी!,
'मैं CM बनूं, तो गलत क्या है', चिराग पासवान ने कह दी मन की बात, छिन जाएगी नीतीश की कुर्सी ?,
बिहार में 1481 पदों पर बंद होने वाली है आवेदन विंडो, इस तारीख से पहले भर दें फॉर्म,
यूपी में ये हाईवे सड़क बनेगा 6 लेन, लोगों को बड़ी खुशखबरी!,