Regional
Next Story
Newszop

उत्तराखंड में केदारनाथ उपचुनाव की अधिसूचना जारी

Send Push

image


Kedarnath assembly seat by-election: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई।

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने उखीमठ तहसील पहुंचकर उपचुनाव से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला को आवश्यक निर्देश दिए। शुक्ला ने बताया कि उपचुनाव से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और निर्वाचन अधिकारी कार्यालय परिसर के 100 मीटर के दायरे में अवरोधक लगाए जाएंगे।

उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है, जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि चार नवंबर होगी। केदारनाथ में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। केदारनाथ विधानसभा सीट भाजपा की विधायक शैलारानी रावत के निधन से रिक्त हुई है।

प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 173 बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 90,540 मतदाता है, जिसमें 45,775 महिला मतदाता शामिल हैं। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस दोनों ने ही अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। (एजेंसी)

Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Loving Newspoint? Download the app now