घोष और मजूमदार ‘न्यू टाउन’ में एक निजी समारोह में विवाह बंधन में बंधेंगे। इस समारोह में उनके करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सुबह घोष के ‘न्यू टाउन’ स्थित आवास पहुंचकर उन्हें बधाई दी।
क्यों कर रहे हैं शादी : दिलीप घोष ने एक समाचार चैनल से कहा कि मेरी मां चाहती हैं कि मैं विवाह कर लूं इसलिए उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए मैं विवाह बंधन में बंध रहा हूं। मैं पहले की तरह सक्रिय राजनीति में बना रहूंगा। मेरे निजी जीवन का मेरे राजनीतिक कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
IPL मैच के दौरान लिया शादी का फैसला : घोष एवं मजूमदार के करीबी एक भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में एक आईपीएल मैच के दौरान विवाह करने का फैसला किया। दिलीप घोष और उनकी होने वाली पत्नी इस मैच को देखने आई थीं। घोष अविवाहित हैं जबकि मजूमदार की यह दूसरी शादी है और उनका एक बेटा है।
भाजपा को बनाया मुख्य विपक्षी दल : अपनी विचित्र टिप्पणियों के लिए जाने जाने वाले घोष युवावस्था से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्य रहे हैं और 2015 में भाजपा में सक्रिय होने से पहले उन्होंने देश भर में विभिन्न भूमिकाओं में संघ की सेवा की। राज्य इकाई के अध्यक्ष के रूप में घोष को पश्चिम बंगाल में माकपा की जगह भाजपा को मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है।
edited by : Nrapenra Gupta
You may also like
IPL 2025: निकोलस रन महारिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 1 रन दूर, वेस्टइंडीज के 3 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा
PM Modi का ये करीबी नेता बनेगा भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष! जल्द ही लगेगी नाम पर मुहर
शादी के 8 दिन बाद राजस्थान में उठा माता-पिता और बेटे तीनों का जनाजा, जानिए कैसे हुआ इतना भयानक हादसा
पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर गाजियाबाद के व्यक्ति ने दी जान, सुसाइड नोट में CM योगी के लिए छोड़ा यह संदेश
वित्त वर्ष 2025 में भारत में सक्रिय कंपनियों की संख्या 1.62 लाख के पार