Back
Next Story
Newszop

सलमान खान को मिली धमकी को सलीम खान ने बताया वसूली का केस, काला हिरण शिकार और बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भी बोले

Send Push
सलमान खान को मिल रही लगातार धमकियों के बीच उनके पिता और राइटर सलीम खान का एक इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या से लेकर काला हिरण शिकार मामले पर खुलकर बात की है और कई दावों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने तो कॉकरोच तक नहीं मारा। वह जानवरों से प्यार करता है। वह माफी क्यों मांगे। बेवजह, एक बेगुनाह माफी क्यों मांगेगा। सलीम खान ने 'ABP न्यूज' से बातचीत में सलमान खान को लेकर बेबाकी से अपना पक्ष रखा है। उनसे जब उन दावों के बारे में पूछा गया, जिसमें कहा गया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या इसलिए हुई क्योंकि उनके सलमान खान से खास संबंध थे। इस पर स्क्रीनराइटर ने कहा कि परिवार, सलमान और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बीच कोई संबंध नहीं देखता। परिवार का मानना है कि भले ही लॉरेंस बिश्नोई बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल हो, लेकिन इसका सलमान से कोई संबंध नहीं है। यह एक अलग मुद्दा है। उनके मुताबिक, ये मसला प्रॉपर्टी विवाद को लेकर पैदा हुआ है। सलीम खान ने कहा कि सलमान ने कोई जानवर नहीं मारावहीं, काला हिरण शिकार मामले में सलीम खान ने खुलासा किया कि उन्होंने इस मामले के सामने आने के बाद सलमान खान से पूछा भी था, 'न मैंने किसी जानवर को मारा। न सलमान ने किसी जानवर को मारा। हमने कभी किसी कॉकरोच को नहीं मारा। हम इन सब पर यकीन ही नहीं करते। मैंने सलमान से पूछा था कि यह किसने किया, तो उन्होंने कहा कि वह मौके पर मौजूद ही नहीं थे। उन्होंने कहा कि जब घटना हुई, तब वह कार में भी नहीं था। और वह मुझसे कभी झूठ नहीं बोलता। हम तो बंदूक भी इस्तेमाल नहीं करते।' सलीम खान ने सलमान खान को मिल रही धमकी पर कहासलीम खान ने कहा, 'उसको नहीं है ये सब शौक जानवरों को मारने का। जानवरों से मोहब्बत करता है वो।' वहीं, एक्टर को मिल रही लगातार जान से मारने की धमकी पर उन्होंने कहा, 'जिंदगी और मौत, ये खुदा के हाथ में है। ये कुराण शरीफ में था- इज्जत, जिल्लत, जिंदगी और मौत ये मेरे हाथ में है।' सलीम खान ने कहा कि सलमान माफी क्यों मांगे?उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के लिए कहा, 'अगर जिंदगी और मौत इनके हाथ में है तो देखेंगे। और माफी मांगो। अरे किससे माफी मांगू। माफी मांगी जाती है उससे, जिसके साथ आपने कुछ गलत किया हो। चर्च में भी जब कन्फेस किया जाता है, तो उससे किया जाता है, जिसको आपने धोखा दिया हो कि साब मैंने आपको धोखा दिया, आपको दुख पहुंचाया। आपको तकलीफ दी। आपसे माफी मांगना चाहता हूं। कन्फेशन का भी मतलब ये होता है।' सलीम खान ने 5 करोड़ फिरौती की डिमांड पर कहासलीम खान ने बताया कि पुलिस ने हमें घर के ही कुछ हिस्सों में बैठने के लिए मना किया है। जहां वह पहले बैठते थे, वहां से उन्हें पुलिस ने साफ मना किया है क्योंकि एक हिस्से में तो गोली भी चली थी। वहीं, 5 करोड़ मांगने वाले पर वह बोले, 'अभी फलां की डिमांड आई है कि 5 करोड़ दे दो, हम माफ कर देंगे। तो हमने तो शुरू से ही कहा है कि ये एक्सटॉर्शन का केस है।'
Loving Newspoint? Download the app now