Next Story
Newszop

इस Auto कंपनी ने दिया Dividend का बिग डोज! हर शेयर पर ₹40 का डिविडेंड, मंडे को झूमेगा शेयर!

Send Push
नई दिल्ली: भारत के डिफेंस मिनिस्ट्री के लिए गुरखा लाइट व्हीकल बनाने वाली ऑटो कंपनी फोर्स मोटर्स ने बीते शुक्रवार को अपने इन्वेस्टर के लिए बड़ा ऐलान किया है. दरअसल कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 से मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी करने के साथ अपने इन्वेस्टर को हर एक शेयर पर ₹40 के हिसाब से डिविडेंड बांटने की घोषणा किया है.डिविडेंड के इस पॉजिटिव खबर के बाद आगामी सोमवार के कारोबारी सत्र में फोर्स मोटर्स के शेयर इन्वेस्टर्स के रडार पर बने रहेंगे बता दे कि बीते शुक्रवार को फोर्स मोटर्स का शेयर 1.17 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 9161 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है. फोर्स मोटर्स कंपनी ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड मेंबर ने बीते शुक्रवार को अपने इन्वेस्टर को ₹40 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने की सिफारिश दी है हालांकि ध्यान रहे आने वाले एनुअल जनरल मीटिंग में इस डिविडेंड के ऊपर शेयर होल्डर की तरफ से अप्रूवल लेना बाकी है. मजबूत ऑर्डर बुक भीबीते 27 मार्च को स्टॉक एक्सचेंज को फोर्स मोटर्स लिमिटेड कंपनी ने बताया कि उनकी कंपनी ने Indian Defence Forces से 2978 व्हीकल की सप्लाई के लिए कांट्रैक्ट आर्डर प्राप्त हुआ था. यह ऑर्डर 2978 गुरखा लाइट व्हीकल के लिए ऑर्डर दिया गया है. इस आर्डर को अगले 3 साल के मैक्सिमम समय के अंदर पूरा करना है. Force Motors Q4 Resultsफोर्स मोटर्स कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च क्वार्टर रिजल्ट पर नजर डाले तो इसके आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं. नेट प्रॉफिटमार्च क्वार्टर में फोर्स मोटर्स कंपनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल के आधार पर 210 फ़ीसदी से बढ़कर के 434 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है जो पिछले साल के मार्च क्वार्टर में 140 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था. रेवेन्यूफोर्स मोटर्स कंपनी के मार्च क्वार्टर में रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 फ़ीसदी से बढ़कर के 2356 करोड़ रुपए रिपोर्ट हुआ है. जो 1 साल पहले के मार्च क्वार्टर में 2011 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है. Ebitda मार्च क्वार्टर में फोर्स मोटर्स कंपनी का Ebitda 18.2 फीसदी से बढ़कर के 329 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो पिछले साल के मार्च क्वार्टर में 278 करोड रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था. Ebitda मार्जिनफोर्स मोटर्स कंपनी ने बताया है कि मार्च क्वार्टर के दौरान उनका ही Ebitda मार्जिन 14 फीसदी के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. जो कंपनी के मजबूत ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दर्शा रही है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Loving Newspoint? Download the app now